6 जिलों-7 संभागों मे बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

8 को एक्टिव होगा नया सिस्टम

आज शनिवार 3 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। ला नीना के असर से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

इधर, 8 सितंबर को एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका कई जिलों में असर देखने को मिलेगा।

एमपी मौसम विभाग ने आज शनिवार 3 सितंबर 2022 को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

वही 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वही 23 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

 

येलो अलर्ट जारी

एमपी मौसम विभाग ने आज शनिवार 3 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वही इंदौर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, शहडोल,नर्मदापुरम और सागर संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वही उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं कहीं बारिश के आसार है।

ही शहडोल, नर्मदापुरम, रीवा और चंबल संभाग के साथ कटनी,गुना, विदिशा, रायसेन, देवास, दमोह, सागर, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

 

9% ज्यादा बारिश होने की संभावना

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में ला नीना सिस्टम के कारण उज्जैन को छोड़कर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

सितंबर महीने में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

सितंबर के पहले सप्ताह में कम लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी।

वही 8 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, इससे दूसरे व तीसरे सप्ताह में दक्षिण व उत्तरी हवा के टकराने से हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलेगा।

यह भी पढ़े : किसान ने ट्रैक्टर चला क्यों नष्ट कर दी सोयाबीन की 9 बीघा फसल?

यह भी पढ़े : इस मंडी में नई सोयाबीन 11111 रुपए प्रति क्विंटल बिका

शेयर करें

Leave a Comment