अगर जुलाई में कर ली इन फूलों की खेती तो तुरंत बन जाएंगे मालामाल

किसान जुलाई महीने में फूलों की खेती से जबरदस्त कमाई कर सकते हैं.

आइये जानें कौन-कौन से फूलों की खेती से होगी मोटी कमाई.

 

कहां-कहां होता है इनका उपयोग

जुलाई महीना किसानों के लिए हर साल वरदान साबित होता है.

क्योंकि इस महीने में किसानों को बरसात के कारण पानी की समस्या नहीं होती है.

किसान जुलाई महीने में सब्जी के अलावा फूलों की खेती से भी अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी खेती करके किसान चंद दिनों में मालामाल बन सकते हैं.

तो आइये उनपर एक नजर डालें.

 

गेंदा

गेंदा सुंदर होने के साथ भारत में बेहद लोकप्रिय फूल है. इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर मंदिरों में पूजा करने व सजावट के काम में किया जाता है.

जुलाई महीना गेंदा की खेती के लिए सबसे सही माना जाता है.

बुवाई के बाद इसके फूल को तैयार होने में लगभग 70-90 दिनों का समय लगता है.

एक एकड़ में करीब तीन से चार क्विंटल तक गेंद के फूल का उत्पादन मिलता है.

फूल विक्रेता संजीव बताते हैं कि शादियों व त्योहार के समय एक किलो गेंदा का फूल लगभग 40 से 100 रुपये के बीच बिकता है.

जिससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गेंदा के फूल से कितनी कमाई हो सकती है.

 

कैलेंड्यूला

कैलेंड्यूला भी बेहद चर्चित फूलों में से एक है. इसे मेडिसिनल, कॉस्मेटिक और खाद्य उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है.

इस फूल की खेती भी जुलाई महीने में की जाती है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच इस फूल की काफी मांग रहती है.

लोग कभी-कभी इस फूल के लिए मुंह मांगी कीमत भी देने को तैयार होते हैं.

यह फूल खासकर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अच्छी तरह से उगाया जाता है.

 

गुलाब

गुलाब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि जुलाई महीना गुलाब की खेती के लिए भी सबसे सही है.

गुलाब कई रंगों और गंधों में मिलता है. गुलाब की खेती के लिए उचित जलवायु, सूर्य प्रकाश और उच्च तापमान आवश्यक होते हैं.

भारत में गुलाब की खेती पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में प्रमुखता से की जाती है.

इसका इस्तेमाल दवा बनाने, सजावट कार्य आदि में किया जाता है.

फूल विक्रेता बताते हैं कि शादियों के समय गुलाब की कीमत 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच जाती है.

 

जस्मीन

जस्मीन की खेती ज्यादातर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में की जाती है. इसकी खुशबू की वजह से परफ्यूम उद्योग में इसका काफी इस्तेमाल होता है.

जुलाई महीना इस फूल की खेती के लिए भी सबसे सही है. यह फूल विविध रंगों में मिलता है.

इसके अलावा, बगीचों, बालकनियों और मंदिरों की सजावट के लिए भी यह फूल काफी प्रसिद्ध है.

कभी-कभी इस फूल की कीमत चार हजार रुपये किलो तक पहुंच जाती है.

 

लिली

लिली भी प्रसिद्ध फूलों में से एक है. इसका इस्तेमाल भी डेकोरेशन से लेकर हर जरुरी कामों में होता है.

जुलाई का महीना इस फूल की खेती के लिए भी बेहद खास है. बाजार में लिली के एक फूल के लिए लोगों को 50 रुपये देना होता है.

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फूल से कितनी कमाई हो सकती है.

मध्यप्रदेश के किसानों को 6 हजार की जगह सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये

Leave a Comment