मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

MP News: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में सोमवार को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है.

जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम –

 

MP Weather News

मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इनमें से 13 जिलों में तो अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौमस विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.

 

MP में अति भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इनमें- श्योपुर, रायसेन, विदिशा, शिवपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, पन्ना, जबलपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी जिले शामिल हैं.

इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

 

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, दतिया, धार, मुरैना, गुना, बैतूल, भिंड, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर, झाबुआ, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, सतना, अनूपपुर, रतलाम, शहडोल, मंडला, टीकमगढ़, शाजापुर, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, छतरपुर, आगर-मालवा और मंदसौर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

Leave a Comment