इन जिलों में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का अलर्ट

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज गुरुवार को अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

साथ ही कई जिलों में मौसम सुहाना रहेगा और हल्की बौछारें पड़ेंगी. छत्तीसगढ़ में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

 

मध्य प्रदेश में बरस रहे बदरा

MP Weather Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है.

MP के कई जिलों में कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है.

कई जिलों में तेज पानी के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.

इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी कई जिलों में अति भारी तो कई जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के 7 संभाग- भोपाल,नर्मदापुरम, उज्जैन , ग्वालियर-चंवल, शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसढ़ में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

 

MP के इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, विदिशा, हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार और रतलाम में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

इन जिलों में होगी भारी बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुवार को जबलपुर, मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सागर , रायसेन, भोपाल, राजगढ़ ,खंडवा, नर्मदापुरम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

 

गरज-चमक के साथ बारिश

मौमस विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 7 संभाग भोपाल,नर्मदापुरम, उज्जैन , ग्वालियर-चंवल, शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मध्यप्रदेश के किसानों को 6 हजार की जगह सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये

Leave a Comment